July 06, 2021

भक्ति-सूत्र

अथातो भक्ति-जिज्ञासा! 

-----------------------------

महर्षि शाण्डिल्य कृत 

 "भक्तिदर्शनम्"

वर्ष 2004 में उज्जैन में सिंहस्थ पर्व के समय उपरोक्त ग्रन्थ प्राप्त हुआ था। उसका सरल अर्थ लिखने का मन था। उस समय न हो पाया। 

आज ही सुबह अचानक पुरानी पुस्तकों को व्यवस्थित करते हुए वह ग्रन्थ हाथ आया। 

सुबह 08:00 बजे उसे अपने 

swaadhyaaya blog 

में type-set करना शुरू किया और अभी दस मिनट पहले यह कार्य पूरा हुआ। 

अभी केवल सरल संधि-विग्रह किया है। 

शायद कुछ त्रुटियाँ भी होंगी। 

ऐसे ही जब कभी पुनः भगवत् प्रेरणा होगी तो उसका सरल अर्थ भी लिख पाऊँगा !

***

No comments:

Post a Comment