May 21, 2016

आधुनिक शास्त्र :

आधुनिक शास्त्र :
शास्त्र कहते हैं,
धन की तीन ही गतियाँ हैं :
दान, भोग, और नाश,
एक और गति है निवेश (इन्वेस्टमेन्ट/ investment)!
--

May 18, 2016

नर्मदे हर !

इस बार 
--
संभवतः प्रथम शिप्रा-स्नान मैंने 1956 के सिंहस्थ में किया होगा । क्योंकि तब मेरी आयु 2 या ढाई वर्ष के लगभग थी और आगर से उज्जैन आना छोटी लाइन की रेलगाड़ी से होता था । यह बहुत संभव है कि आगर से माता (माई)-पिता (अण्णा) और भाई बहनों के साथ मेरा उज्जैन आना हुआ हो । पर कुछ याद नहीं आता ।
कभी किसी से पूछा हो, या किसी ने बताया हो, यह भी याद नहीं । 
1980 में दूसरे, 1992 में तीसरे और 2004 में चौथे सिंहस्थ में मैं उज्जैन में था । इस सिंहस्थ में माँ नर्मदा ने मुझसे कहा : "बेटा! इस सिंहस्थ में मैं स्वयं ही उज्जैन जा रही हूँ इसलिए तुम उज्जैन छोड़कर यहाँ मेरे पास ही आ जाओ !" 
और मैं माँ नर्मदा की आज्ञा कैसे टाल सकता था ?
इसलिए मैं यहाँ (नावघाट-खेड़ी ग्राम) आ गया ।
और माई की ऐसी कृपा कि यहाँ आने के बाद कुछ दिनों में ही माई की स्तुति में यह रचना  मुझसे बन पड़ी ! 
एक संकेत देना चाहूँगा :
'अहं-स्फूर्ति' और 'अहं-वृत्ति' का सन्दर्भ श्री रमण महर्षि के उपदेशों के तारतम्य में दृष्टव्य है ।     
माई की महिमा मैं बालक क्या जान सकता हूँ ?
और वर्णन तो बड़े बड़े ज्ञानी ध्यानी भी कहाँ कर पाते हैं ??
नर्मदे हर !
--



May 03, 2016

’बिराज बहू’ / बिमल रॉय / शरत्-बाबू

पिछले दिनों (28-04-2016)
--
यूँ ही कुछ दिन पहले घर के बाजू में खड़े गूलर के वृक्ष के पीछे सन्ध्या के आलोक में सफ़ेद बादल देखते-देखते बिमल रॉय की ’बिराज बहू’ फ़िल्म की याद हो आई जिसे मैंने वर्ष 1966-67 में तीन चार बार देखा था । ’उपरहटी’ रीवा (म.प्र.) के स्कूल में वह एक फ़िल्म और दूसरी ’दोस्ती’ फ़िल्म ही कभी कभी दिखाई जाती थी । फिर दिलचस्पी हुई इस फ़िल्म की कथा के बारे में विस्तारपूर्वक जानने की । ’सर्च’ किया तो पता चला कि इस फ़िल्म की पटकथा शरत्-बाबू के बेहद मर्म-स्पर्शी उपन्यास ’बिराज बहू’ उपन्यास पर आधारित थी । बचपन में न तो समझ में आई थी यह फ़िल्म, और न बाद में कभी देखने-पढ़ने का मौका मिला । अब भी उस कथानक से अभिभूत हूँ । पता नहीं ’नारी-विमर्श’ पर धुआँधार बहस करनेवालों की क्या राय होगी उस बारे में ! मेरे लिए तो यह अभी अभी ताजा लिखी रचना है, जिसकी स्याही भी नहीं सूखी !
--