July 14, 2021

ॐ ऐं ह्रीं क्लीं

अन्नपूर्णा! 

-------------©------------

देवी का दैवी प्रभाव

--

आपने रोटी बेलनेवाली, सब्ज़ी काटनेवाली लड़की का वीडियो अवश्य देखा होगा, जो आजकल वायरल हो रहा है! 

कितना सादा, भोला, सरल सौन्दर्य! 

शायद ही कोई समझ पाया हो, उसके आकर्षण का रहस्य!

एक संकेत मुझे उसके नाम से मिला!

आज जैसे ही उसका नाम पढ़ा, मुझे यह मंत्र याद आया!

शायद इसीलिए उसके प्रभाव से कोई बच नहीं सकता!

***

या देवी सर्वभूतेषु क्षुधा-रूपेण संस्थिता ।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ।।

***

No comments:

Post a Comment