May 02, 2021

अपनी जगह!

दोस्ती अपनी जगह, 

दुश्मनी अपनी जगह! 

बेचैनियाँ अपनी जगह,

चैनो-सुकूँ अपनी जगह! 

रूहो-जहाँ अपनी जगह,

दिल जिगर, अपनी जगह! 

क़ोशिशें अपनी जगह,

नाक़ामियाँ अपनी जगह!

हर एक शै अपनी जगह,

ज़िन्दगी अपनी जगह!

सज़दे, खुदा अपनी जगह,

बन्दगी अपनी जगह!

हर शख्स ढूँढता है यहाँ,  

है कौन सी मेरी जगह!

***





No comments:

Post a Comment