--------------©--------------
जब मैं फेसबुक पर हुआ करता था, एक मित्र ने एक सुन्दर कीड़े का चित्र पोस्ट किया था। तब किसी ने कहा था, सुन्दर है पर कीड़ा है!
तब मैंने लिखा था :
हाँ कीड़ा है, पर सुन्दर है,
हाँ सुन्दर है, पर कीड़ा है!
उसके कीड़ा हो जाने से,
तुमको हमको क्यों पीड़ा है!!
***
No comments:
Post a Comment