कविता : 27-08-2021
---------------©---------------
वर्ष 1978 में जब कविताएँ लिखना शुरू किया था तब एक छोटी सी कविता लिखी थी :
"हम यहाँ से लौट जाएँगे,
किसी दिन,
जिन्दगी के ये झमेले,
छूट जाएँगे किसी दिन!
..."
आज अचानक याद आया तो उसी क्रम में लिखने का सोचा :
हम यहाँ पर लौट आएँगे किसी दिन,
दोस्त, दुश्मन सब मिलेंगे फिर किसी दिन,
क्या पता कोई हमें पहचानेगा या नहीं,
हम भी किसे पहचान लेंगे तब किसी दिन!
***
No comments:
Post a Comment