August 16, 2021

पंछी और मछलियाँ

कविता 16-08-2021

--------------©-------------

अगर, सब खयाल पंछी होते हों,

और कुछ पंछी मछलियाँ,

अगर सब इच्छाएँ मछलियाँ होती हों,

और सब फूल तितलियाँ,

तो कुछ खयाल पंछी, 

और कुछ पंछी मछलियाँ, 

कुछ कलियाँ फूल, 

और कुछ, तितलियाँ,

तो इच्छाएँ क्या होंगीं?

कली, फूल, पंछी, मछलियाँ,

या फिर, तितलियाँ!

अगर ये हो सके,

तो जिन्दगी कितनी,

आसान हो जाए! 

***

No comments:

Post a Comment