August 10, 2021

एक दिन यह भी

कविता : 10-08-2021

--

आज ऐसा भी कुछ करो,

जब कोई फैसला कर लो!

पुरानी रस्मों को तोड़ देने का,

दिल में हौसला कर लो!

कहाँ तक और कब तक यूँ,

निभाते रहोगे तकल्लुफ, लिहाज,

आज वह सब छोड़ देने का,

दिल में हौसला कर लो!

***


No comments:

Post a Comment