April 28, 2022

करना / होना

 कविता 28-04-2022

--------------©------------

अविभूति 

--

जब मेरे पास,

करने के लिए,

कुछ नहीं होता,

तब होने के लिए, 

कुछ नहीं करता।

कुछ न करना, 

कुछ न होना,

न महसूस होना, 

न महसूस करना, 

न अहसास होना,

न अहसास करना,

जब नहीं होता, 

तब मैं भी, 

कहाँ होता हूँ! 

तब मैं भी, 

क्या होता हूँ! 

क्या नहीं होता?

तब मैं भी, 

होता हूँ क्या?

इस करने-होने, 

इस पाने-मिलने,

इच्छा-अनिच्छा में,

आशा-निराशा में, 

प्रयास-सायास में,

क्या अनायास ही, 

विलीन नहीं होता! 

इस अहसास में, 

होता हूँ क्या?

इस अहसास में, 

होता है क्या?

***

No comments:

Post a Comment