April 04, 2022

मतलब / बेमतलब

 कविता / 03-03-2022

--------------©--------------

यह भी एक राज़ / रहस्य है!

--

मरने का क्या मतलब है,

जीते-जी किसने जाना!

जीने का क्या मतलब है,

मर-कर भी किसने जाना!

अगर किसी ने जाना भी,  

तो कैसे किससे, कह पाए,

और अगर न कह पाए,

बिन बोले कैसे रह पाए!

***


No comments:

Post a Comment