मेरे विज्ञान-शिक्षक -2
-------------©-------------
पिछले पोस्ट में मैंने अपने उस अद्भुत् विज्ञान-शिक्षक का वर्णन किया जो विज्ञान के माध्यम से हमें संस्कृत और अध्यात्म पढ़ाने लगे थे।
मेरा एक सहपाठी उनकी परीक्षा लेना चाहता था।
उसने गंभीरता से उनसे प्रश्न पूछा :
"सर! क्या अनुमापन (titration) शब्द का संबंध भी संस्कृत से हो सकता है?"
"ज़रूर! संस्कृत में 'तृषा' शब्द प्यास के अर्थ में प्रयुक्त होता है।
इसी प्रकार तृ' > तीर्यते धातु / शब्द तैरने और पार होने के अर्थ में प्रयुक्त होता है।
तितीर्षा का अर्थ हुआ -- पार जाने की इच्छा।
तितीर्षु का अर्थ हुआ -- पार जाने का इच्छुक।
तितीर्षणम् ही टाइट्रेशन का निकटतम संस्कृत शब्द हो सकता है।
हमें कोई सिद्धान्त नहीं प्रतिपादित करना है, बल्कि बस बिखरे सूत्रों को खोजना और उनके बीच संभावित नियमों की सहायता से सामञ्जस्य स्थापित करना है।
***
No comments:
Post a Comment