अपुनरावर्तनीय
---------©---------
इस अप्रैल माह में शायद शनि ग्रह के अतिरिक्त शेष सभी ग्रह राशि-परिवर्तन कर रहे हैं। कालसर्प योग जो पिछले सप्ताह था, इस सप्ताह भी कल तक रहेगा। यूक्रेन- रूस के बीच के युद्ध के सात सप्ताह बीत चुके हैं। यूक्रेन के लड़कों (लड़ाकों) ने रूस के एक बहुत बडे़ युद्धपोत 'मस्क्वा' को, जो अन्ध-महासागर (या ब्लैक सी) में तैनात था, जीते-जी सागर में इस तरह दफ़ना दिया है कि अब उसकी स्मृति ही शेष रह गई है।
कल हनुमान-जयन्ती थी, जो आज भी मनाई जा रही है।
मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमत्ता वरिष्ठं।।
वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये।।
सूर्य से विद्युच्चुम्बकीय तूफ़ान धरती की दिशा में तेजी से चला आ रहा है, जिससे रेडियो और मोबाइल संचार ठप्प या अस्त-व्यस्त होने की संभावना है।
सूर्य का कोरोना (मंडल) धरती पर कोरोना रोग की तरह फैल रहा है और उसके नए-नए वैरियंट्स जीव वैज्ञानिकों को हैरान कर रहे हैं। ऋण पर आधारित आर्थिक उन्नति अनेक देशों को दिवालिया और तबाह कर चुकी है, -अभी भी कर रही है, और जिसके शिकार पाकिस्तान और नेपाल से श्रीलंका तक, तथा अफ्रीका और दुनिया भर तक के भी अनेक देश हो रहे हैं। यदि रूस, यूरोप (नाटो), अमेरिका और चीन, अपने अपने अहंकार के मद में डूबे रहे तो और संसार को इससे और भी बड़ी किसी विपत्ति में धकेल सकते हैं।
***
No comments:
Post a Comment