June 16, 2021

क्या मिलेगा!

कविता : 16-06-2021

---------------©---------------

क्या मिलेगा किसी से दोस्ती करके, 

क्या मिलेगा किसी से दुश्मनी करके! 

क्या मिलेगा किसी से मुहब्बत करके, 

क्या मिलेगा किसी से नफ़रत करके! 

क्या मिलेगा किसी को मौत से डर के, 

क्या मिलेगा किसी को ज़िंदगी जी के! 

क्या मिलेगा दुःखदर्द किसी से बाँटकर,

क्या मिलेगा रखकर खुशी सहेजकर!

नहीं है पास जो उसके, उससे न माँगो चीज़ ऐसी,

क्या मिलेगा किसी को बेवजह शर्मिन्दा करके!

***


No comments:

Post a Comment