April 19, 2021

दर्द दिल का!

कविता / गीत / 19-04-2021

--------------------©----------------

जब वक्त मेहरबान,

कुछ कुछ होता है ।

दर्द दिल में तब,

रुक रुक होता है।

प्यार ऐसे ही तो,

छुप छुप होता है।

सजदा ईमान का,

झुक झुक होता है।

***

No comments:

Post a Comment