February 16, 2023

दुनिया और जीवन

श्रीमद्भगवद्गीता 7/9, 7/10,

--------------------------------

दुनिया को किसने बनाया?

अध्याय ७ :

पुण्यो गन्धः पृथिव्यां च तेजश्चास्मि विभावसौ।।

जीवनं सर्वभूतेषु तपश्चास्मि तपस्विषु।।९।।

बीजं मां सर्वभूतानां विद्धि पार्थ सनातनम् ।।

बुद्धिर्बुद्धिमतामस्मि तेजस्तेजस्विनामहम्।।१०।।

इससे स्पष्ट है, कि वह जिसने कि दुनिया को बनाया, सबका बीज वही सनातन है, जिसे कभी किसी दूसरे ने नहीं बनाया।

***


No comments:

Post a Comment