September 06, 2021

ये सच है,...

कविता : 06-09-2021

---------------©--------------

एक डमी इंटरव्यू देखते हुए लिखा :

खुजला रहा हूँ, 

सर अपना! 

ये सच है, 

या कि है सपना!

बहला रहा हूँ,

दिल अपना,

ये सच है,

या कि है सपना!

सहला रहा हूँ,

जख्म अपना,

ये सच है,

या कि है सपना!

***

No comments:

Post a Comment