March 14, 2022

नई जीवन-दृष्टि

व्यावहारिक यथार्थ 

----------------------

आज अचानक एक नई दृष्टि से देखा / सोचा तो अनुभव किया,  कि किसी से पैसे, धर्म और अध्यात्म के बारे में बातें न करना ही बेहतर है । खेल, कला, फ़िल्मों, राजनीति, तथा साहित्य आदि के बारे में बातें करते हुए समय अच्छा कट जाता है, और व्यर्थ की बातों से बचा भी जा सकता है ।

हाँ, इसमें यह जरूर है कि जो लोग संस्कृति, समाज, देश, धर्म / मजहब / भाषा / रिलीजन या किसी राजनीतिक वाद के कट्टर पक्षधर हैं उन्हें शायद यह बात गवारा न हो!

एक और अच्छा तरीका है, - अपने मोबाइल पर व्यस्त रहना !

***

No comments:

Post a Comment