February 18, 2022

अनलिखा

कविता / 18-02-2022

---------------©--------------

मुमकिन / संभावना

--

कुछ कहा अनकहा हो जाएगा, 

अनकहा कुछ कहा हो जाएगा! 

कुछ पढ़ा अनपढ़ा हो जाएगा,

अनपढा़ कुछ पढ़ा हो जाएगा!

कुछ सुना अनसुना हो जाएगा, 

अनसुना कुछ सुना हो जाएगा, 

कुछ लिखा अनलिखा हो जाएगा,

अनलिखा कुछ लिखा हो जाएगा,

ऐसा भी क्या कभी हो जाएगा,

कहीं यहीं अभी ही हो जाएगा!

कुछ किया अनदेखा हो जाएगा,

अनकिया कुछ किया हो जाएगा!

कुछ हुआ अनहुआ हो जाएगा, 

अनहुआ कुछ हुआ हो जाएगा! 

***

No comments:

Post a Comment