February 03, 2022

क्रिप्टोकरेंसी

Non Fungible Tokens

-----------------©----------------

दिनांक 02 दिसंबर 2021 को क्रिप्टोकरेंसी के बारे में मैंने :

"The Wolf of the Wall Street"

शीर्षक से एक पोस्ट इस ब्लॉग में लिखा था। 

कल परसों देश के बजट में बिटकॉइन, ईथीरियम एवं ऐसी दूसरी आभासी प्रतिभूतियों (non fungible tokens) पर सरकार के दृष्टिकोण से मेरे इस विचार की पुष्टि हुई कि जनता के हितों की सुरक्षा के लिए सरकार के द्वारा लिए गए निर्णय विवेकपूर्ण हैं, और पर्याप्त सावधानी से लिए गए हैं ।

सबसे बड़ी और अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि पिछले दो तीन वर्षों में तथाकथित "माइनिंग" की अवधारणा को लॉन्च, सपोर्ट या एन्डोर्स करते हुए यह भ्रम फैलाया गया कि क्रिप्टो-करेंसी के माध्यम से किया जानेवाला लेन-देन सुरक्षित है, तथा क्रिप्टोकरेंसी में किया जानेवाला निवेश कम से कम समय में अधिक से अधिक रिटर्न दे सकता है।

निश्चित ही सरकार फूँक फूँक कर कदम रख रही है, किन्तु यह भी सरकार का दायित्व है कि इस बारे में क्रिप्टोकरेंसी की वैधता के बारे में स्पष्टता से अपना दृष्टिकोण सामने रखे। वैसे इसे नॉन फंजिबल टोकन्स (Non Fungible Tokens) की श्रेणी में रखे जाने से यह तो स्पष्ट ही है कि इसमें निवेश करने में कितना जोखिम है, इस पर ध्यान देकर ही अपने लिए कोई निर्णय लिया जाना चाहिए। यदि आपके पास अनाप शनाप और बेहिसाब इतना पैसा है और आप इसमें निवेश की रिस्क ले सकते हैं, तो भी आपसे प्रेरणा लेकर दूसरे वे लोग जिनके पास केवल मेहनत की गाढी़ कमाई है, कहीं अपने  लालच और नासमझी की वजह से इसे गवाँ न बैठे!

***



No comments:

Post a Comment