August 07, 2017

न - नुक्‍ता चीं -अनुक्त चिह्नकोश

नुक्‍ता चीं -अनुक्त चिह्नकोश 
न 
--
नक़द (रोकड़, नगद), [रुक्म (स्वर्ण), रुक्मिणी, रक़म],
नक़दी,
नक़ल (प्रतिलिपि), [नक़लनवीस, नक़ल-बही, नक़लबाज़, नक़लची, नक़ली],
नक़ाब (मुख को ढाँकनेवाला छिपानेवाला आवरण), [नक़ाबपोश],
नक़ीब (सहायक),
नक़ीर (तुच्छ, महत्वहीन),
नक़्कारख़ाना (जहाँ ढोल-नगाड़े बजाए जाते हैं, जैसे महल का द्वार),
नक़्कारची (नगाड़ा बजानेवाला),
नक़्क़ारा (नगाड़े की आवाज़),
नक़्क़ाल (नक़लची),
नक़्क़ाली,
नक़्क़ाश (नक़्श, आकृति बनानेवाला),
नक़्क़ाशी (उत्कीर्ण करना, उकेरना),
नक़्श (आकृति, रूप),
नक्शा (मानचित्र),
नख़रा (नक़ली प्यार जताना), नख़रेबाज़, नाज़-ओ-नख़रा,
नख़ल (खजूर), नख़लिस्तान (मरुद्यान),
नख़ास (पशुओं का बाज़ार),
नग़मा (मधुर गीत या संगीत),
नज़दीक (समीप, पास),
नज़दीकी (पास का),
नज़म (काव्य, पद्य),
नज़र (दृष्टि),
नज़रबन्द (नज़रक़ैद),
नज़र -करना (उपहार या भेंट देना),
नज़राना (उपहार),
नज़रिया (दृष्टिकोण),
नज़ला (ज़ुकाम),
नज़ाकत (मृदुता, कोमलता),
नज़ारा (दृश्य),
नज़ीर (उदाहरण, मिसाल),
नफ़र (नौकर, कर्मचारी, कारिंदा),
नफ़रत (घृणा),
नफ़री (दिन भर का काम या मज़दूरी),
नफ़स (साँस, प्राण),
नफ़सानियत (काम-वासना),
नफ़सानी,
नफ़ा (लाभ, फ़ायदा), [नफ़ा-नुक़्सान],
नफ़ीरी (बाजा),
नफ़ासत (सुचारुता, सौष्ठव), [नफ़ीस],
नफ़्स (नफ़स),
नबज़ (नाड़ी),
नमाज़ (इस्लाम), [संस्कृत नमस्य, नमस्यित],
नमाज़ी (नमाज़ से संबंधित),
नवाज़ (दयालुता)
-नवाज़ ( -करनेवाला), [बंदानवाज़, ग़रीबनवाज़, ज़र्रानवाज़, हमनवाज़]
नवाज़िश (दया, सौजन्य),
नवाज़ी (दयालुता),
नसतालीक़ (फ़ारसी-अरबी लिखने की विशिष्ट शैली),
नाक़िस (दोषयुक्त, बिगड़ा हुआ), [नाकिस लागू (कर्फ़्यू, पाबन्दी)],
नाख़ुन, नाखून,
नाख़ुना (मिज़राब, वॉयलिन या गिटार  बजाने की),
नाख़ून (नख),
नाज़ (नक़ली प्यार की भाव-भंगिमा, अनुरोध),
नाज़ों-पला,
नाज़िम (प्रशासक),
नाज़िर (नज़र रखनेवाला, निरीक्षक),
नाज़ुक (कोमल, मृदु),
नाफ़ (मध्य, नाभि),
नाफ़ा (कस्तूरी),
निज़ा (मतभेद),
निज़ाम (व्यवस्था, संस्था),[संस्कृत नियामक],
निज़ामत,
निज़ार (पतला, दुर्बल),
 निस्फ़ (आधा),
निस्फ़ानिस्फ़ (आधा-आधा),
निस्फ़ी (आधा भाग),
नुक़ता (बिन्दु) [नुकता, नुकता-चीन, नुकताचीनी],
नुक़रा (चांदी, पिघली हुई चांदी, श्वेत या शुभ्र अश्व),
नुक़्सान (हानि, क्षति),
नुक़सानी,
नुक़्स (दोष, कमी),
नुसख़ा (उपाय, उपचार),
नेफ़ा (पेटी, कमरबन्द, नाड़ा),
--


No comments:

Post a Comment