August 06, 2017

' द' - नुक्‍ता चीं -अनुक्त चिह्नकोश

नुक्‍ता चीं -अनुक्त चिह्नकोश
--
द 
--
दक़-लक़ (निर्जन, एकाकी, सुनसान, मैदान, रेगिस्तान),
[लक़दक़ - उत्साहित,  ख़ुश), [लक़लक़ -एक पक्षी ’लगलग’],
दक़ियानूस (रूढ़िवादी),
दक़ीक़ा (क्षुद्र, तुच्छ, महत्वहीन),
दख़मा (पारसी समुदाय में शव की अन्त्येष्टि के लिए बना ऊँचा स्थान),
दख़ल (प्रवेश),
दख़ल-अंदाज़ी (हस्तक्षेप),
दख़ील (प्रविष्ट, स्वीकृत),
दग़दग़ा (उद्विग्नता, दहशत, घबराहट),
दग़ना (ग़रम लोहे से दाग़ा जाना),
दग़ल (धोखा), [दग़ा],
दग़ली (धोखेबाज़),
दग़ा (धोखा, छल),
दग़ीला (चिह्नित), दाग़दार,
दग़ोलिया (नक़ली, ठग, झूठा),
दफ़्तर, दफ़तर (कार्यालय),
दफ़न, दफ़्न, दफ़नाना,
दफ़ा (बार, बार-बार, वैधानिक नियम की धारा,)
दफ़ा (पलायन कर जाना, भगा देना),
दफ़ीना (भूमि में दबा ख़ज़ाना),
दग्तर दफ़तर (कार्यालय, कार्यस्थल),
दफ़्तरी (दफ़्तर से संबंधित कार्य या कार्मचारी),
दफ़्ती (मोटा गत्ता),
दबीज़ (मोटा मज़बूत कपड़ा या चीज़),
दरख़ास्त, दरख्वास्त (निवेदन, प्रार्थना),
दरगुज़र (के पास से होकर गुज़रना),
दरज़ी (वस्त्र सिलनेवाला), [जो कपड़े का नाप दर्ज़ करता है],
दरयाफ़्त, दरियाफ़्त (पता लगाना, जानकारी लेना),
दरवाज़ा (द्वार),
दराज़ (लंबा, फैला होना), [फ़र्नीचर (मेज़ या अलमारी में) बना आला], ड्रॉअर,
दराज़-दस्त (हाथ भर की लंबाई का),
दराज़ी (विस्तार),
दरेग़ (इनकार, न देना, रोक लेना),
दरेज़ (रंग या आकृति से छपाई किया कपड़ा),
दरोग़ (झूठ, मिथ्यावचन, कपट),
दरोग़गोई (झूठ बोलना),
दरोग़ हलफ़ी (झूठा शपथ-पत्र), [दारोग़ा],
दहलीज़ (देहरी, दरवाज़े की चौख़ट),
दाख़िल (प्रविष्ट, दर्ज़),
दाख़िला (प्रवेश),
दाख़िली (आंतरिक, भीतरी),
दाग़ना (चिन्हित करना),
दाग़ी (चिन्हित, निन्दित),
दारोग़ा (पुलिस प्रमुख या निरीक्षक),
दारोग़ाई,
दिक़ (परेशान, त्रस्त), [दिक़्क़त],
दिक़्क़त (मुसीबत),
दिमाग़ (मस्तिष्क, मिज़ाज),
दिमाग़ी,
दोज़ख़ (नरक), दोज़ख़ी,
--

No comments:

Post a Comment