August 08, 2017

प, फ / फ़ - नुक्‍ता चीं -अनुक्त चिह्नकोश

नुक्‍ता चीं -अनुक्त चिह्नकोश
--
प 
--
परहेज़ (संयम), [संस्कृत -प्रतिषेध, परिषेध]
परहेज़ी,
पाकीज़गी (पवित्रता, शुद्धता),
पाकीज़ा (पवित्र, शुद्ध),
पैग़ंबर (संदेशवाहक, अब्राहम की परंपरा में मसीहा मूसा, ईसा, मोहम्मद),
पैग़ंबरी (पैग़ंबर से संबद्ध),
पैग़ाम (संदेश),
--
फ / फ़
--
फ़क़ीर (भिखारी, मुस्लिम फ़क़ीर, अत्यन्त निर्धन),
फ़क़ीराना, फ़क़ीरी,
फ़ख़्र (झूठा गर्व, अकड़),
फ़जर (भोर, बहुत सुबह), [फ़जर की नमाज़],
फ़ज़ल (कृपा, मेहर),
फ़ज़ीलत ( निपुणता, दक्षता, प्रवीणता, विद्वत्ता, कौशल) [आलिम-फ़ाज़िल],
फ़ज़ीहत (अपमान, बदनामी),
फ़ज़ीहती (अपमानित),
फ़ज़ूल (व्यर्थ, ग़ैर-ज़रूरी),
फ़तवा (मुस्लिम क़ायदे के अनुसार दिया गया आदेश, निर्णय),
फ़तह (जीत),
फ़तीला (पलीता),
फ़तुही (फ़तूही),
फ़तूर (दोष, ख़ामी, सनक),
फ़तूरी (शरारती, उपद्रवी, ख़ुराफ़ाती),
फ़न (हुनर, कौशल),
फ़ना (विलुप्त, मृत्यु होना),
फ़रक़ (अंतर, भेद, भिन्नता),
फ़रज़ंद (बेटा, पुत्र, संतान),
फ़र्ज़ी (वज़ीर, अमात्य),
फ़रज़ी (ऐवज़ी, नक़ली),
फ़र-फ़र (फ़ौरन, धाराप्रवाह),
फ़र्मा (साँचा, प्रमाण),
फ़रमाइश, फ़ररमाइशी,
फ़रमान (आदेश),
फ़र्माना (आदेश देना),
फ़रलांग फ़र्लांग (दूरी का नाप),
फ़रवरी (महीना),
फ़रश, फ़र्श (तल, भूमि),
फ़रशी, फ़र्शी,
फ़राख़ (उदार),
फ़राग़त (राहत, से फ़ुरसत होना), [फ़ारिग़],
फ़रामोश (कृतघ्न) [एहसान-फ़रामोश],
फ़रामोशी (कृतघ्नता),
फ़रार (भगौड़ा),
फ़रारी (भागा हुआ),
फ़रासीस (फ़्रेन्च), [Pharaoh pharisaic फ़ारसी, Paris पैरिस],
फ़रासीसी (फ़्रांसीसी),
फ़राहम (एकत्र, संग्रहीत, उपलब्ध किया गया),
फ़राहमी,
फ़रियाद (शिकायत, मदद माँगना),    
फ़रियादी,
फ़रेब (धोखाधड़ी, छल),
फ़रेबी,
फ़रो (फ़रो-गुज़ाश्त में, उपेक्षित, वंचित),
-फ़रोश (विक्रेता), किताबफ़रोश, सरफ़रोश,
फ़र्ज़ (कर्तव्य, लागू करना, कहना या मनना), [फ़र्ज़ (टैक्स अदा करना), फ़र्ज़ करें कि ...],
फ़र्राश (कामगार, नौकर),
फ़र्राशी,
फ़र्श, फ़र्शी,
फ़लक (आकाश, स्वर्ग),
फ़लसफ़ा (फ़िलॉसफ़ी, वैचारिक-सिद्धान्त),
फ़लसफ़ी (सैद्धान्तिक),
फ़लाँ (अमुक),
फ़लाना (फ़लाँ),
फ़लीता (बत्ती, बाती),
फ़सल (ऋतु, मौसम, पैदावार),
फ़सली (मौसमी),
फ़साद (भ्रष्ट होना, झगड़ा),
फ़सादी,
फ़साना (अफ़साना, कथा, कहानी),
फ़साहत (स्पष्ट और सही भाषा),
फ़सील दीवाल, [फ़ासला],
फ़स्द (शिरा से ख़ून बहना, बहाना),
फ़स्साद (शिराच्छादन, सर्जरी करना, करनेवाला),
फ़हम (समझ), [आम-फ़हम, ग़लतफ़हमी, फ़हमीद, फ़हमीदा],
फ़ाक़ा (भूखे रहना), फ़ाक़ाकशी,
फ़ाख़्ता (क़बूतर),
फ़ाज़िल (विद्वान, अतिरिक्त), फ़ाज़िल-बाक़ी (खाते में जमा-शेष),
फ़ातिहा (प्रारंभिक, क़ुरान का पहला अध्याय),
फ़ातिहा पढ़ना,
फ़ानी (नश्वर),
फ़ानूस (दीप-घर, झाड़-फ़ानूस),
फ़ायदा (लाभ),
फ़ायर (करना बन्दूक से),
फ़ार्मुला (सूत्र),
फ़ारसी,
फ़ारिग़ (निवृत्त),
फ़ालतू (बेकार, व्यर्थ),
फ़ालिज (लक़वा),
फ़ालूदा (सत्तू),
फ़ाश (रहस्य खुलना), [पर्दाफ़ाश],
फ़ासला (दूरी),
फ़ासिद (भ्रष्ट, कुटिल),
फ़िकर (चिन्ता, दुःख, शोक),
फ़िक़रा (कसना) फ़िक़रेबाज़,
फ़िज़ूल, फ़ज़ूल,
फ़ितना (दुर्भाग्य, दुर्दैव),
फ़ितना-अंगेज़ (उपद्रवी, ख़ुराफ़ाती),
फ़ितरत (प्रकृति, स्वभाव),
फ़ितरती (प्राकृतिक, स्वाभाविक),
फ़ितूर, फ़तूर,
फ़िदा (त्याग, बलिदान, क़ुर्बान),
फ़िरंग (फ़्राँस, यूरोप),
फ़िरंगी),
फ़िरक़ा, फ़िर्क़ा (विभाजित समुदाय),
फ़िरक़ापरस्त (संप्रदायवादी),
फ़िरक़ी (चक्कर, घुमाव),
फ़िरदौस (बाग, उद्यान, स्वर्ग),
फ़िरनी (व्यञ्जन-विशेष),
फ़िराक़ (अलगाव, दूरी, विरह),
फ़िलफ़ौर (फ़िल-हाल, फ़ौरन),
फ़िलहाल (वर्तमान में),
फ़ी (प्रति) [फ़ीसदी (प्रतिशत)],
फ़ीता (तस्मा, डोरी) [लालफ़ीताशाही],
फ़ीरोज़ा (फ़ीरोज़ा, turquoise),
फ़ीरोज़ी (आसमानी रंग का),
फ़ील (शतरंज में rook मोहरा),
फ़ीलपाँव ('हाथीपाँव' Elephantiasis)
फ़ुरसत,
फ़ुर्सत,
फ़ेल (क़ायदा),
फ़ेहरिस्त (सूची),
फ़ैज़ (उदारता, दया, कृपा),
फ़ैयाज़ (उदार),
फ़ैयाज़ी (उदारता),
फ़ैलसूफ़ (दार्शनिक, शातिर बदमाश),
फ़ैसला (निर्णय),
फ़ोता (अंडकोश, ज़मीन का टैक्स),
फ़ौज (सेना),
फ़ौजी,
फ़ौरन,
फ़ौलाद,
फ़ौलादी,
फ़ौवारा,
फ़्रांसीसी (भाषा, लोग),
--

No comments:

Post a Comment