'आकाशगंगा' ब्लॉग में एक पोस्ट प्रकाशित किया।
"अध्यात्म-रामायण",
श्रीब्रह्माण्डपुराण, के उत्तरखण्ड में वर्णित रामकथा है।
इसका प्रथम सर्ग है:
"रामहृदय"
उमामहेश्वरसंवाद के माध्यम से कही गई इस कथा में,
अध्यात्म के तत्त्व का सार
भगवान् श्रीराम और माता सीता द्वारा,
रामभक्त हनुमान् को दिया गया उपदेश है।
--
आज ही इसे प्रस्तुत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
सूचनार्थ यहाँ उल्लेख कर रहा हूँ।
--
--
No comments:
Post a Comment