April 25, 2010

उन दिनों-73.

~~~~~~उन दिनों-73~~~~~~~~
______________________
****************************
'' इस प्रकार जानना एक तो स्थिति है, और दूसरी ऒर जानना   एक गतिविधि भी है ।''
किसी माध्यम से कुछ जानना, और स्वयं उस माध्यम को भी जानना ।
माध्यम की सहायता से जब कुछ जाना जाता है, तो ऎसा जानना एक
गतिविधि होता है, किन्तु जिस जानने में माध्यम को ही जाना जाता है
क्या वह जानना गतिविधि है, ऎसा कहना ठीक होगा ?
क्या वह जानना गतिविधि की बजाय एक सहज बोध ही नहीं होता ?''
उन्होंने पूछा .

No comments:

Post a Comment