कविता / 01-12-2021
----------------©---------------
पहले कभी लिखा था, '₹' पर,
फिर लिखा था, रूपामुद्रा पर,
कल लिखा था, कृप्तामुद्रा पर!
याद आए मुद्राराक्षस और लोपामुद्रा!
मुद्रण की त्रुटि,
त्रुटि का मुद्रण,
टंकित से मुद्रित होना,
मुद्रित से टंकित होना,
टंकण से तंका (अरबी मुद्रा),
तंका से टका,
टका से टिक,
टिकिया और टीका!
टिक से टिकट,
टिक से टिप,
टिप से टाइप,
कितनी मुद्राएँँ हैं,
मुद्रा की!
***
No comments:
Post a Comment