~~~~~~~उन दिनों -64 ~~~~~~~~
_______________________
*****************************
स्थितप्रज्ञस्य का भाषा ?
~~~~~~~~~~~~~~~
उनके बारे में सोचता हूँ, तो लगता है कि गीता श्लोक 54, अध्याय 2 में वर्णित लक्षण उन में काफी हद तक देखे जासकते हैं । पिछले ब्लॉग में छान्दोग्य उपनिषद के बारे में श्री रमण महर्षि से बातचीत के जो अंश मैंने उद्धृत कियेहैं, उन्हें भी देखता हूँ, तो मुझे निश्चय होने लगता है कि वे एन्लाइटेन्ड अवश्य हैं । मेरा मतलब है स्पिरिच्युअली- एन्लाइटेन्ड होने से है । लेकिन अब भी कई संदेह मन में कुलबुलाते रहते हैं। क्योंकि ज़ाहिर है कि मैं तो नहीं हूँ, अभी स्पिरियुअली एन्लाइटेन्ड !
__________________________________
दूसरे दिन मैंने सोचा कि कहीं मैं उनके साथ अन्याय तो नहीं कर रहा हूँ ! मुझे उन पर कोई प्रतिक्रिया देने से पहलेएक बार धीरज से उन्हें समझना चाहिए । नहीं तो नुकसान मेरा ही है ।
सुबह वे अखबार पढ़ते रहे । नाश्ता उन्होंने कब तैयार कर लिया, मुझे मालूम ही नहीं हो सका । जब मैं सोकर उठा, तो वे ड्रॉइंग-रूम में बैठे अखबार पढ़ रहे थे । मुझे देखते ही अखबार पटककर किचन में चले गए । मैं वॉश-बेसिनपर मुँह-हाथ धो ही रहा था, कि उनकी आवाज़ सुनाई दी,
'कौस्तुभ आपकी चाय ठंडी हो रही है ।'
दो बड़े मग्ज़ में चाय रखी थी, वे बस इंतज़ार कर रहे थे । मेरे पहुँचते ही उन्होंने पीना शुरू कर दिया था ।
''अच्छी नींद आई आपको ?''
-उन्होंने मुस्कुराकर पूछा ।
रात में रोज की अपेक्षा कल मैं कुछ देर से सो सका था, इसलिए नींद देर से खुल पाई ।
कल की चर्चा से कुछ घबराया हुआ भी था । नाश्ते का समय होते-होते मेरी घबराहट खो चुकी थी ।
''कल की चर्चा आश्चर्यजनक थी । ''
-मैंने अपेक्षा भरी नज़रें उन पर डालते हुए कहा । वे इंतज़ार कर रहे थे । उन्होंने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्तकी ।
''मतलब आपको भी किसी जमाने में ध्यान या मेडिटेशन जैसी किसी चीज़ में दिलचस्पी रही होगी !''
''हाँ, वो अजय की ही प्रेरणा थी, ऐसा भी कह सकते हैं । ''
अजय फिर वहाँ था । एक अमूर्त देह, निराकार उपस्थिति ।
''अजय की प्रेरणा ?''
-मैंने उन्हें उकसाया ।
''वह परेशान कर देता था । ''
वे हँसने लगे ।
''उससे बचने का यही तरीका था कि अपने आसन पर बैठकर ध्यान करो । उस समय वह कभी भूलकर भी मुझेडिस्टर्ब नहीं करता था, और कोई कितना भी महत्त्वपूर्ण व्यक्ति आ जाए, वह ओंठों पर तर्जनी रखकर फुसफुसाता - 'श..श ! पापा ध्यान कर रहे हैं अभी ।' और खुद भी झूठमूठ ध्यान करने लगता । ''
__________________________
*********************************
>>>>>> उन दिनों -65>>>>>>>>>>
March 16, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment