January 09, 2022

अफ़साना!

गीत / 09-01-2022

--------------©-------------

मैं ना, पूछूँगा,

तुम ना, बतलाना!

मैं ना! पूछूँगा,

तुम ना! बतलाना।

राज ये लेकिन अपना, 

फिर भी खुल जायेगा!

मैं ना, बूझूँगा,

तुम ना, जतलाना।

मैं ना! बूझूँगा,

तुम ना! जतलाना।

राज ये खुद ही कह देगा,

इसका अफ़साना!

***


No comments:

Post a Comment