February 16, 2010

उन दिनों -50

~~~~~~~~~ उन दिनों -50 ~~~~~~~~~
____________________________
***********************************

शाम हो रही थी, सूर्य अस्त हो रहा था, शाम के रंग अन्धकार की प्रतीक्षा कर रहे थेऔर अन्धकार उनसे खेल रहा था
पिछली बार जब 'सर' के घर पहली बार आया था, तो नारायण-मंदिर की पृष्ठभूमि सिंदूरी नहीं थीउधर पूर्व हैदूसरी तरफ पश्चिमहम 'सर' के घर से निकलकर पार्क तक चले आये थेपार्क बहुत खूबसूरत और साफ़-सुथराथामौसम स्वच्छ थापार्क काफी बड़ा था लेकिन संकीर्ण लग रहा थायदि कभी आपने बिलासपुर(छत्तीसगढ़) के केंद्र में अवस्थित वह पार्क देखा हो, जो सतीश रेस्टोरेंट के सामने थोड़ा आगे चलकर मिलता है, तो आप इस पार्क की कल्पना कर सकते हैंयहाँ भी सुपारी या / और नारियल के बड़े-बड़े वृक्ष थे, जिनके तने मानों किसी कलाकार ने मशीन से तराशे हों, ऐसा लगता हैतीन-चार छोटे-छोटे पानी के जलाशय या कुण्ड जैसे पात्र थेमात्र मीटर से लेकर १५ मीटर तक की चौड़ाई वालेएक लम्बी नहर सी बीचों बीच थी, जो करीब क५ मीटर चौड़ीऔर २० मीटर लम्बी थीउसके चारों तरफ एक गलियारा था,और गलियारे के दोनों ओर दूसरे भी कई वृक्ष थेवेकिसी सुनिश्चित क्रम में लगाए गए हों, ऐसा नहीं लगता थाउनके बीच-बीच में दूसरे छोटे कुञ्ज और लताएँ, औरऊँचे-ऊँचे बोगनविला थे, जिन पर 'कागज़' के फूलों की बहार थीउन्हें देखकर डार्विन की याद आती थीपत्ते किसप्रकार 'हरे' से बदलकर सफ़ेद, सिंदूरी, किरमिजी, गुलाबी, जामुनी या पीले, यहाँ तक कि नीले भी हो जाते हैं, यहदेखकर 'एवोल्यूशन' के सिद्धांत के जनक की संवेदनशीलता की ओर ध्यान जाना स्वाभाविक ही हैमुझे लगता है, जैसे न्यूटन को 'गुरुत्त्वाकर्षण' के सिद्धांत की खोज की प्रेरणा 'सेब' के टपकने को देखकर हुई होगी, वैसे ही डार्विनजी को 'एवोल्यूशन' के सिद्धांत का ख़याल बोगनविला नामक वनस्पति को देखकर आया होगाएक कुण्ड में एक सद्यस्नाता पनिहारिन एक घड़ा सर पर और दूसरा बाएँ हाथ के सहारे से कटि पर रखे हुए थी, सर पर रखे घड़े को दाहिने हाथ का सहारा थादोनों ही घड़े छलक रहे थे, और वह सद्यस्नाता भी फुहारे की बूँदों से और रंगीनजलते बुझते बिजली के बल्बों के प्रकाश से सतत अभिषिक्त हो रही थीकाँस्य-प्रतिमा सी वह पनिहारिन साँवलेरंग की थी, उसके केश खुले और अलकें बिखरी हुईं थीउसे देखकर आपको किसी कवि की वह पंक्ति अचानक याद सकती थी, :
"किसी भाँति ढोती गागर यौवन का दुर्वह भार, "
(यदि मेरी याददाश्त सही है तो यह पंक्ति मैंने मेरी पाठ्य-पुस्तक 'निर्झरिणी' में, श्री रामाधारीसिंह 'दिनकर', श्री सुमित्रानंदन पन्त, या श्री सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला' में से किसी एक की कविता में पढी थी । )
मैंने जब कक्षा नौवीं में यह पंक्ति पढी थी, तो उसका अर्थ समझने में कठिनाई आई थीमैं यह नहीं समझ पा रहाथा कि यौवन-रूपी भार गागर के लिए दुर्वह क्यों है ? फिर मेरे मित्र ने मुझे समझाया था कि गागर कभी बूढ़ी नहींहोतीवह 'युवा' होती है, नाज़ुक होती है, लेकिन कभी भी 'टूट'कर समाप्त हो सकती हैलेकिन आज उस पंक्ति का दूसरा अर्थ अचानक मेरे सामने उस पनिहारिन को देखकर स्पष्ट हो उठाकिसी काले-भूरे रंग की उस प्रस्तर प्रतिमा पर जमी काई उसके शरीर की लज्जा ढँकने के लिए पर्याप्त थीबच्चे, स्त्रियाँ, पुरुष, हर उम्र और हर भाँति के लोग वहाँ जा रहे थेकोई मनोरंजन के लिए, कोई अकेलेपन से मुक्ति के लिए, कोई गपशप करने, कोई किसी और उद्देश्य से, या निरुद्देश्य ही
_________________________________
******************************************
>>>>>>>>> उन दिनों 51 >>>>>>>>>

No comments:

Post a Comment