March 29, 2015

आज की कविता / उस दिन /29/03/2015

© Vinay Kumar Vaidya,
(vinayvaidya111@gmail.com)
--
आज की कविता /
उस दिन /29/03/2015
--
एक दिन,
तुम  मुझे संसार  में  न पा सकोगे,
इसलिए नहीं ,
क्योंकि मैं संसार में  न रहूँगा,
और न ही इसलिए,
क्योंकि तुम संसार  में न रहोगे,
बल्कि सिर्फ इसलिए,
क्योंकि उस दिन,
संसार  ही  तुममें न रह जाएगा!
किन्तु तुम तब भी  रहोगे,
वैसे ही अक्षुण्ण, यथावत्,
जैसे  / जो अभी  हो तुम!
और  हो, सदा, सदैव!
--   

No comments:

Post a Comment