December 31, 2019

मैंने सुना है... !

Happy New Year !
--
एक लड़का, कुछ कुछ पागल सा,
उस पहाड़ी पर खड़ा है, जिसके शिखर पर कोई ध्वज लहरा रहा है।
नीचे उस रास्ते पर असंख्य लोग खड़े हैं जो शिखर तक जाने के लिए अनुशासन का पालन करते हुए कतारबद्ध खड़े हैं और अपनी बारी आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं ।
एक व्यक्ति अब उस लडके के पास पहुँच चुका है।
लड़का चिल्लाता है :
"उन्नीस, उन्नीस, उन्नीस .. "
"उन्नीस ....?"
वह व्यक्ति पूछता है।
"उधर देखो!" :
लड़का बोलता है।
वह व्यक्ति जब झाँककर रास्ते के किनारे की उस गहरी खाई की तरफ देखता है, जहाँ अनगिनत लोग चीख कराह रहे होते हैं,  तो लड़का एक जोर की लात मारकर उसे खाई में धकेल देता है।
"बीस, बीस, बीस, ... "
अब लड़का चिल्लाने लगा है।
--
Welcome '20,
With All the best wishes.
--  

No comments:

Post a Comment