July 16, 2015

आज की कविता / 'अच्छे दिन!'

आज की कविता
_____________
'अच्छे दिन!'
--
©

वह ढोती,
सिर पर,
घास का गट्ठर,
घर पहुँचकर,
देगी गाय को,
गाय को दुहकर,
बनाएगी चाय,
पति आता होगा,
पिएँगे दोनों,
ए.टी.एम. कार्ड,
उसके पास भी होगा,
शायद मोबाईल भी,
दोनों में शायद बैलेंस भी हो,
शून्य ही सही !
--

No comments:

Post a Comment