इण्डिया और / या भारत - एक अनावश्यक और दुर्भाग्यपूर्ण विवाद
--
’इंडिया’ एकदम उपयुक्त और प्रामाणिक नाम है भारत का, यद्यपि यह भारत से प्राचीन है या नहीं इस बारे में शायद ठीक से नहीं कहा जा सकता । ’इंडिया’ हमें याद दिलाता है कि ’आर्यावर्त’ की संस्कृति का विस्तार वर्तमान अफ़गानिस्तान से लेकर सुदूर इन्दोनेशिया और निकटवर्ती क्षेत्रों तक रहा है । ’इन्दु’ / चन्द्र से भारतीय वैदिक ’पञ्चाङ्ग’ तथा चन्द्रवंशी पाण्डवों / ’भारत’ की व्युत्पत्ति हुई है । यह ’इंडिया’ शब्द ’सिन्धु’ या ’इंडस्’ से नहीं बना है जैसा कि हमारी स्मृति में भर दिया गया है , ’सिन्धु’ > ’हिन्दु’ की अलग कथा है और ’हिन्दु’ / ’हिन्दु’ शब्द वर्तमान में हमारे लिए अत्यन्त कष्ट का कारण बना हुआ है इससे इन्कार नहीं किया जा सकता ।
अभी भी बहुत से लोगों का आग्रह है कि 'इण्डिया' नाम हमें विदेशियों से प्राप्त हुआ है।
--
--
’इंडिया’ एकदम उपयुक्त और प्रामाणिक नाम है भारत का, यद्यपि यह भारत से प्राचीन है या नहीं इस बारे में शायद ठीक से नहीं कहा जा सकता । ’इंडिया’ हमें याद दिलाता है कि ’आर्यावर्त’ की संस्कृति का विस्तार वर्तमान अफ़गानिस्तान से लेकर सुदूर इन्दोनेशिया और निकटवर्ती क्षेत्रों तक रहा है । ’इन्दु’ / चन्द्र से भारतीय वैदिक ’पञ्चाङ्ग’ तथा चन्द्रवंशी पाण्डवों / ’भारत’ की व्युत्पत्ति हुई है । यह ’इंडिया’ शब्द ’सिन्धु’ या ’इंडस्’ से नहीं बना है जैसा कि हमारी स्मृति में भर दिया गया है , ’सिन्धु’ > ’हिन्दु’ की अलग कथा है और ’हिन्दु’ / ’हिन्दु’ शब्द वर्तमान में हमारे लिए अत्यन्त कष्ट का कारण बना हुआ है इससे इन्कार नहीं किया जा सकता ।
अभी भी बहुत से लोगों का आग्रह है कि 'इण्डिया' नाम हमें विदेशियों से प्राप्त हुआ है।
--
No comments:
Post a Comment