August 03, 2017

('अ' से 'क' तक) - नुक्‍ता चीं - अनुक्त-चिह्नकोश

नुक्‍ता चीं : अनुक्त चिह्नकोश  
--
निवेदन :
प्रस्तुत ब्लॉग में केवल उन्हीं शब्दों का संग्रह है जिन्हें लिखने में नुक्ते / नुक़्ते / नुकते / नुक़ते का प्रयोग प्रचलित देवनागरी लिपि में लिखी जानेवाली उर्दू तथा हिंदी में प्रायः पाया जाता है।
यदि किसी शब्द की सही वर्तनी (स्पेलिंग / हिज्जे) क्या है इस बारे में संशय है, तो उस शब्द की वर्तनी (स्पेलिंग / हिज्जे) यहाँ खोजिए ! यदि यह शब्द आपको यहाँ मिल जाता है तो उस शब्द में नुक्ते / नुक़्ते / नुकते / नुक़ते का प्रयोग अवश्य है। और वह शब्द अगर यहाँ नहीं पाया जाता है, तो उसकी सही वर्तनी में भी नुक्ते / नुक़्ते / नुकते / नुक़ते का प्रयोग नहीं होता ।
संक्षेप में, ब्लॉग को अनावश्यक विस्तार देने से बचाने के उद्देश्य से ऐसे तमाम शब्दों को
"नुक्‍ता चीं : अनुक्त चिह्नकोश"
 में स्थान नहीं दिया गया है।
--

अंग्रेज़, अँग्रेज़, अंग्रेज़िन, अँग्रेज़िन, अंग्रेज़ी, अँग्रेज़ी, अंग्रेज़ियत, अँग्रेज़ियत,
अंजाम, अंजुमन, अंदाज़, अंदाज़न, अंदाज़ा,
अक़ल, अक़्ल, अक़ीक (कार्नेलियन carnelian)
अक़ीदत, अक़ीदा,
अख़नी, अख़नी-पुलाव,
अख़बार, अख़बारी,
अखरोट, अख़रोट,
अख़लाक, अख़्लाक,
अख़ीर, आखिर,
अगरचे although,
अग़ल-बग़ल,
अज़, ’से’ (कम-अज़-कम)
अज़ा mourning.
अज़ान,
अज़ाब दंड, punishment, suffering,
अज़ीज़, अज़ीज़ी,
अज़ीम,
अपाहिज, (सं. अ-पायिक, लंगड़ा),
अफ़ग़ान, अफ़ग़ानी,
अफ़लातून,
अफ़वाज (फ़ौज),
अफ़वाह, अफ़वाही,
अफ़सर, अफ़्सर, अफ़सराना, अफ़सरियत, अफ़सरी,
अफ़साना,
अफ़सोस,
अफ़ीम, अफ़ीमची,
अफ़्रीका, अफ़्रीकी,
अराज़ी (अर्ज़ का बहुवचन) ज़मीन का टुकड़ा,
अर्ज़ (चौड़ाई), अर्ज़ी,
अलक़तरा (टार, तारकोल),
अलगरज़, अलग़रज़ी,
अलग़ोज़ा,
अलिफ़,अशरफ़, अशरफ़ी, अशर्फ़ी, अशराफ़,
अहमक़, अहमक़पन, अहमक़ी
--

आग़ा (तुर्की -स्वामी, अफ़ग़ान),
आग़ाज़ : आरंभ,
आग़ोश : आलिङ्गन,
आज़माइश, आज़माइशी, आज़माई, आज़मूदा,
आज़ाद, आज़ादगी, आज़ादी,
आज़ार,
आजिज़,
आफ़त,
आफ़ताब, संस्कृत आतप. आताप (सूर्य), आफ़ताबी,
आफ़ताबा, पानी का बर्तन (संस्कृत आप् > जल) आप्त-आप्,
आफ़रीन : उत्साहवर्धन, (हौसला-अफ़ज़ाई),
आफ़ियत (अरबी : कुशलता, ख़ैरियत),
आमोख़्ता (फ़ारसी, उर्दू, - सीखा हुआ),
आरज़ा (अरबी : रोग),
आरज़ू,
आवाज़, आवाज़ा (ताना मारना),
आशिक़ आशिक़ा, आशिक़ाना, आशिक़ी,

इंतक़ाम,
इंतक़ाल,
इंतख़ाब (चुनाव),
इंतज़ाम,
इंतज़ार,
इंतिख़ाब, इंतख़ाब (चुनाव),
इंतिज़ाम, इंतज़ाम,
इंतिज़ार, इंतज़ार,
इक़दाम, इक़दामात,
इक़बाल, इक़बालिया, इक़बाली,
इक़रार, इक़रारी, एक़रार,
इख़लाक, अख़लाक, अख़्लाक,
इख़लास (शुद्ध स्नेह), लगाव,
इख़वान (सधर्मी, समान आस्था रखनेवाले),
इज़्तिराब : बेचैनी, व्याकुलता,उद्विग्नता,
इज़हार,
इजाज़त,
इज़ाफ़त, इज़ाफ़ा,
इज़ार, इज़ारबंद,
इज़्ज़त,
इत्तफ़ाक़, इत्तफ़ाक़न, इत्तफ़ाक़िया,, इत्तफ़ाक़ी,
इनक़लाब, इंकलाब, इन्क़िलाब, इंक़िलाब,
इनसाफ़, इन्साफ़ी,
इफ़रात,
इम्तियाज़ (विशिष्टता, अनोखापन),
इलाक़ा,
इश्क़, इश्क़िया, इश्क़ी,
इसबग़ोल,
इसराफ़ (अत्याचार, बदला, अति, बेहद),
इस्तक़बाल (स्वागत), इस्तिक़बाल,
इस्तग़ासा (वाद, न्याय माँगना),
इस्तिक़बाल, इस्तक़बाल (स्वागत),
--

ईज़ा (चोट),
ईज़ाद (आविष्कार)
ईदुज़्ज़ोहा,
ईदुलफ़ितर,
ईफ़ाय (वचन पूरा करना),
--
उ 
उज़्र, उज़र (आपत्ति),
उर्फ़,
--

--

एक़रार,
एरा-ग़ैरा, ऐरा-ग़ैरा,
एवज़,
एवज़ी,
--

ऐरा-ग़ैरा, एरा-ग़ैरा,
ऐल-फ़ैल (बड़बड़, गाली-गलौज), औल-फ़ौल,
--

--

औज़ार,
औल-फ़ौल, ऐल-फ़ैल (बड़बड़, गाली-गलौज),
--
क / 

क़ंद : मिश्री की डली, (सिन्धी : खंड), खांडसारी, कलाक़ंद,
क़ज़ा (आदेश, नियति, भाग्य, मृत्यु),
क़ज़ाक़ (डकैत, लुटेरा),
क़ज़ाक़ी (डकैती),
क़ज़िया (फ़साद, विवाद)
क़त (काट, काटना), क़लम की नोंक,
क़तल, क़त्ल,
क़ता, क़त (काट, काटना), क़तअ, क़तआ (शैली),
क़त्ताल (क़ातिल)
क़त्ल, क़ातिल,
क़द (ऊँचाई), क़द्दावर (ऊँचे क़द का),
क़दम क़दमचा (क़दमचाल), पायदान,
क़दीम (प्राचीन, पुरातात्विक, ऊँचा), क़दीमी,
क़द्र, क़दर, क़ादिर मुक़द्दर, इक़दार,
क़नात (पर्दा, शामियाना), क़नाती,
कफ़ (बलग़म > बल गम् संस्कृत),
कफ़ (पकड़),
कफ़चा (करछुल),
कफ़न, कफ़नाना (और दफ़नाना), कफ़नी (अनसिला वस्त्र),
क़फ़स (कारागृह), रोक,
क़बर, क़ब्र, मक़बरा,
क़बायली, क़बाइली, क़बीला, क़ाबिल, क़बीली, क़बुली (पशु जिसकी बलि दी जाना है) इक़बाल, मुक़ाबला, क़बूल, मक़बूल,
[संस्कृत खर्पर, कपाल, कर > कैर > कैरल > कैरलीय), रूसी क्यूपोला, अंग्रेज़ी कपल, सी-यू-पी-आय्-डी > क्यूपिड, कब (सी-यू-बी) सी-ए-बी- क्यूब, क्यूबिकल,  ...’काबा’ मक्का में स्थित घनाकार स्थल / इमारत]
क़बूलना, क़बूलियत, क़बूली,
क़ब्ज़, क़ब्ज़ा, क़ब्ज़ियत,
क़ब्र, क़बर,क़ब्रगाह, क़ब्रिस्तान, (संस्कृत : शवग्रह > शवर् गृह > क़ब्रगाह, शवरि-स्थान)
कमज़ोर, कमज़ोरी,
क़मर (चन्द्र),
क़मीज़,
क़याम (स्थायित्व, अंतिम, निवास), क़ायमी,
क़यामत, क़य्यूम,
क़यास (अनुमान, कल्पना, विचार करना)
क़रनाई (बिग़ुल, अंग्रेज़ी में ’बगल्’),
क़रार (वादा, वचन, सहमति, निश्चय), क़रारी (परस्पर सहमति),
क़रावल (प्रहरी),
क़रीना (क्रम से, व्यवस्था से),
क़रीब (समीप), क़रीबन, तक़रीबन,
क़र्ज़ (ऋण), क़र्ज़ा,
क़लंदर (पारिव्राजक मुसलमान फ़क़ीर), क़लंदरी,
क़लई (धातु का लेप), पोल (खुलना),
क़लक़ (दुःख, शोकग्रस्त होना),
क़लम (लेखनी, तलवार > सर क़लम करना, पौधे की टहनी जिससे नया पौधा लगाया जाता है), क़लमी (गुलाब, मोगरा, जूही, आम, नींबू आदि के प्रकार),
कलाक़ंद (मिठाई), क़ंद > क़ंद : मिश्री की डली, (सिन्धी : खंड), खांडसारी,
क़वायद (व्यायाम),
क़व्वाल, क़व्वाली,
कश्शाफ़ (निर्मल, शुभ्र),
क़सबा (छोटी बस्ती), क़सबाती (क़सबे से संबंधित), क़स्बा,
क़सम (प्रण, वचन), क़समी,
क़साइन / क़साई,
क़सूर (अपराध), क़ुसूर,
क़स्बा, क़सबा (छोटी बस्ती), क़सबाती (क़सबे से संबंधित), क़स्बा,
क़स्साब, क़स्साब-ख़ाना, क़साईख़ाना, क़स्साबी,
क़हक़ह, क़हक़हा, क़हाक़ा,
क़हत (दुर्भिक्ष, अकाल)
क़हर (आपदा),
क़हवा (क़ॉफ़ी)
काग़ज़, काग़ज़ात, काग़ज़ी,
क़ातिल (हत्यारा), क़ातिलाना,
क़ादिर, (शक्तिशाली),
क़ानून, क़ानूनन, क़ानूनियत, क़ानूनिया, क़ानूनी,
क़ाफ़िया (क़ाफ़िया शायरी में क़ाफ़िया तंग होना > असामञ्जस्य), क़ाफ़ियाबन्द (तुक मिलना),
काफ़िर (कुफ़्र), काफ़िराना, काफ़िरी,
क़ाफ़िला,
काफ़ी (बहुत, पर्याप्त),
काफ़ूर (कपूर), (काफ़ूर होना -लुप्त होना),
क़ाबला (सिटकनी),
क़ाबिज़ (क़ब्ज़ा कर लेना),
क़ाबिल (योग्य, अनुकूल), क़ाबिलियत,
क़ाबू (नियंत्रण, वश, अंकुश),
क़ामत (क़द-काठी),
क़ायम (साबुत, पूर्ण, टिकाऊ),
क़ायल (प्रशंसक), क़ाइल,
कारख़ाना,
क़ारूँ (मोज़ेस का चचेरा भाई), क़ारूँ का ख़ज़ाना,
क़ालीन (बिछाना),
क़ासिद (संदेशवाहक),
क़िंदील (कंदील, चन्द्रिल, कैंडल)
क़िता (टुकड़ा), क़ता, क़त, (किताब, न कि क़िताब),
किफ़ायत (लाभ), किफ़ायती (कम लागत या ख़र्च में),
क़िबला (मक्का की दिशा), पूज्य व्यक्ति, राजा या ईश्वर,
किमख़ाब (ज़री, सोने-चाँदी के तारों से जटित वस्त्र), किमख़ाबी,
क़िरतास (दक्खिनी हिंदी) काग़ज़ / काग़ज़ात,
क़िरमिज़ (संस् -कृमिज, कृमि से उत्पन्न हुआ), क़िरमिज़ी रंग (अंग्रेज़ी -क्रिम्सन), किर्मिज़ी,
क़िला (दुर्ग),
क़िस्त (काश्त, किश्त, कृषतः, कर्ष)
क़िस्म (प्रकार),
क़िस्मत (भाग्य),
क़िस्सा (प्रसंग, कहानी, वाक़या),
क़ीमत, क़ीमती,
क़ीमा (क़ीमा किया हुआ माँस),
क़ुतुब (ध्रुव तारा), [कुतुब (किताब) कुतुबख़ाना (किताबघर)],
कुफ़र, कुफ़्र, कुफ़राना, कुफ़ुर,
कुफ़्ल (केश-लट),
क़ुमक़ुमा (रंग गुलाल फेंकनेवाली पिचकारी, मशाल),
क़ुरबान, क़ुरबानी, क़ुर्बान, क़ुर्बानी,
क़ुरान,
कुरीज़ (पक्षियों के पंख झड़ना),
क़ुर्क, कुर्क़ी,
क़ुर्बान, क़ुर्बानी, क़ुरबान, क़ुरबानी,
क़ुल्फ़ी (बर्फ़ की),
क़ुलाबा (जोड़, ज़मीन-आसमान के क़ुलाबे मिलाना, आँटें),
क़ुली (श्रमिक),
क़ुव्वत (क्षमता, बल),
क़ुसूर, क़सूर, (अपराध),
कूज़ा (मिट्टी का बना लोटा),
क़ैंची,
क़ै,
क़ैद, क़ैदी, क़ैदिन,
कैफ़ियत (हालत,स्थिति),
कोफ़्त (झुँझलाहट, रोष, असंतोष),
कोफ़्ता (माँस या सब्ज़ियों का बना पकौड़ा),
क़ोरमा,
क़ौम (जातिविशेष के लोग), क़ौमियत, क़ौमी,
क़ौल (वचन),
--

No comments:

Post a Comment