यह दौर!
--
खूब है वक्त का यह दौर भी,
चलते रहना है अभी तो और भी!
संघर्ष स्वभाव है, अवसर नहीं,
आ गया है, आज तो यह ठौर भी!
हर रात और रोज ही, दिन में भी,
ताकतवर कभी, तो कमजोर भी,
युद्ध घमासान भी, घनघोर भी,
खूब है वक्त का यह दौर भी,
चलते रहना है अभी तो और भी!
***
No comments:
Post a Comment