ऐसे ही पञ्चाङ्ग देख रहा था जिसमें दिनांक ०९ जनवरी से ११ जनवरी २०२१ तक षड्ग्रही-योग बन रहा है।
अभी अभी इस ओर ध्यान गया कि सभी ग्रह राहु और केतु के बीच एक ही ओर हैं, न कि दोनों तरफ़।
इसे कालसर्प योग कह सकते हैं।
इस प्रकार ये तीन दिन वैश्विक और व्यक्तिगत रूप से भी सभी के लिए अवश्य ही बहुत घटनापूर्ण होंगे, ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है।
--
No comments:
Post a Comment