~~~ मेरे शहर में, आजकल ~~~
__________________________
**************************
© Vinay Vaidya
04052011
© Vinay Vaidya
04052011
आजकल,
इस शहर में,
’रास्ते’ बन्द हैं,
’सड़कें’ बन रही हैं ।
’घर’ टूट रहे हैं,
’मकान’ बन रहे हैं ।
’रिश्ते’ खो रहे हैं,
’दोस्त’ बन रहे हैं ।
’तरक्की’ हो रही है,
’ज़िन्दगी’ बीत रही है ।
वृक्ष कट रहे हैं,
जंगल उग रहे हैं,
आजकल मेरे शहर में !!
______________________
**********************
शहर विकास के रास्ते पर जो है, गली-गली विकसित है.
ReplyDeleteवाह राहुलजी,
ReplyDeleteचुभती हुई टिप्पणी !!
धन्यवाद !
सादर,