May 31, 2011

"प्रयोग-1"




"प्रयोग"
____________________
********************

इस ब्लॉग में मैं सिर्फ़ ’प्रयोग’ के लिये एक 
नया स्वसृजित ’टेम्प्लेट’ ’पोस्ट’ कर रहा हूँ ।
टिप्पणियो का इन्तज़ार है ।
सादर,

_______________________________________
***************************************

2 comments:

  1. हिन्‍दी शब्‍दों के फॉन्‍ट कुछ अलग होते तो बेहतर, आकार संयोजन अच्‍छा बन पड़ा है.

    ReplyDelete
  2. शुक्रिया, राहुलजी !
    मैं तो वाकई बस ’प्रयोग’ कर रहा था ,
    नहीं मालूम था कि ’पैन्टिंग’ में डाले गए शब्द
    जस के तस आ जाएँगे । मेरी ’उपलब्धि’ बस
    यह रही, कि अब मैं अपना एक ’डिज़ाइन’ बना
    कर उसमें हिन्दी ’टेक्स्ट’ ’टाइप’ कर सकता हूँ ।
    इसे ही मैं ’टेम्प्लेट’ कह रहा हूँ । नहीं तो हिन्दी
    के लिये थोड़ी समस्या होती है । आपकी टिप्पणी
    से मेरा आत्मविश्वास और उत्साह बढ़ा । और हाँ,
    ’फ़ॉन्ट’ भी बदल दूँगा ।
    सादर,

    ReplyDelete