उसी क्रम में
तो तय हुआ कि कि ब्लॉग लिखने की शैली में बदलाव लाया जाना आवश्यक है। जैसे कि ब्लॉग में लिखे पोस्ट के शीर्षक को अंग्रेजी में ही लिखना है। इसका कारण है कि यदि इसे हिन्दी या किसी दूसरी भाषा में लिखा जाए तो इसे मिलनेवाली लिंक की रचना बहुत लंबी हो जाती है जिसमें % का चिन्ह पुनः पुनः दिखाई देता है। तब इसे 'शेयर' करना भी असुविधाजनक लगता है!
ऐसे ही एक और विचार मन में है। वह यह कि labels की संख्या कम से कम हो। जिसे रुचि होगी वह स्वयं ही खोज लेगा!
कौन या कोई मेरे ब्लॉग्स देखता है या नहीं देखता, यह मेरी समस्या नहीं है।
यह पोस्ट इसी बारे में है।
शायद ऐसे ही कुछ बदलाव भविष्य में और भी किए जा सकते हों!
***
No comments:
Post a Comment