July 05, 2019

कुवलयापीड

जहदजहद -जहत्-अजहत्-न्याय 
कुवलयापीड हाथी था, जिसे कंस ने शराब पिलाकर मदमस्त कर श्रीकृष्ण पर आक्रमण करने और मारने के लिए भेजा था ।
क्या यही कुवलयापीड बाद में कुबलाई खान तो नहीं हुआ?
ऐसी ही कथा बौद्ध-साहित्य में भी पाई जाती है जब कुवलयापीड नामक हाथी को भगवान् बुद्ध पर आक्रमण करने के लिए भेजा गया था लेकिन भगवान् बुद्ध के समीप पहुँचते-पहुँचते वह अत्यन्त विनम्र होकर उनके चरणों पर झुक गया ।
इसलिए कुबलाई खान अवश्य ही बौद्ध-सभ्यता से संबद्ध था ।
कुबलाई खान मंगोल-वंश का था और मुसलमान नहीं था यह तो तय है।
सवाल यह भी है कि बाबर मुग़ल अर्थात् मंगोल था लेकिन मुसलमान भी था, न कि बौद्ध।
इतिहास जिस प्रकार स्वयं ही स्वयं को प्रभावित करता है वह भी पुनः एक और इतिहास है।   
--

No comments:

Post a Comment