September 25, 2015

आज की कविता- सच का सच /2

आज की कविता
--
सच का सच /2
______________
©
चल अचल के साथ में,
अचल चंचल हो रहा,
चल बँधा यूँ स्नेह में
अब भला जाए कहाँ ?
नेह का बँधन अनोखा,
देह-मन की प्रीत सा,
एक चंचल एक चल,
जग की अनोखी रीत सा!
और यूँ जीवन हरेक,
पल-पल युगों से जी रहा,
अस्तित्व के इस नृत्य में,
जीव हर हर्षा रहा ।
--

No comments:

Post a Comment