September 15, 2015

हिंदी -दिवस / भाषा-दिवस

हिंदी -दिवस / भाषा-दिवस  
___________
जैसे हर शहर का अपना एक चरित्र होता है और शहर एक जीवंत इकाई होता है, वैसे ही हर भाषा का एक चरित्र होता है, और हर भाषा अपने-आप में अनेक खूबियों से भरी होती हैं इसलिए भाषाओं का झगड़ा व्यर्थ की नासमझी है, अगर हम अधिक से अधिक, या कम से कम अपनी ही भाषा से ही प्रेम रखें, तो हमें दूसरी भाषाओं से वैर / भय रखने की क़तई ज़रूरत नहीं और इसीलिए सभी भाषाएँ साथ-साथ ही पनपती या नष्ट होती हैं, अलगाव में नहीं! हिन्दी-दिवस को इस भावना से मनाएँ तो शायद हम अधिक सुखी होंगे ।
--

No comments:

Post a Comment