March 07, 2011

|| तदेजति तन्नैजति..||


~~~~~ तदेजति तन्नैजति... ~~~~~
____________________________
****************************
© Vinay Vaidya 



तारे ठहरे भी रहते हैं,
तारे चलते भी रहते हैं,
चंदा को साथ लिये,
सूरज ठहरा भी रहता है, 
सूरज चलता भी रहता है,
धरती को साथ लिये,
धरती ठहरी भी रहती है,
धरती चलती भी रहती है,
जीवन को साथ लिये,
तुम भी ठहरे भी रहो,
तुम भी चलते भी रहो, 
उन्नति को साथ लिये !
 ______________________________


(तदेजति तन्नैजति...-ईशावास्योपनिषत्)


______________________________
******************************

5 comments:

  1. शास्‍त्रीय संपूर्णतायुक्‍त कथन.

    ReplyDelete
  2. धन्यवाद राहुलजी,
    आपकी टिप्पणी मेरी अमूल्य निधि है !
    सादर,

    ReplyDelete
  3. बहुत सुंदर!

    ReplyDelete
  4. वाह! बहुत धन्यवाद। मैं इसका भावार्थ ही खोज रहा था ।
    बहुत, बहुत धन्यवाद!

    ReplyDelete