इस शहर से जाते हुए
0502000
© Vinay Vaidya
#200.*
इस शहर से जाते हुए,
मैं बहुत उदास सा हूँ ।
हाँ मानता हूँ,
बहुत से दोस्त और महबूब थे यहाँ,
जिनकी यादें लगभग वक़्त-बेवक़्त,
खटखटाती रहेंगी,
दिल के किवाड़,
कभी धीमे से, कभी तेज़ी से,
देती रहेंगी दस्तकें,
उँगलियाँ हवाओं की,
और मैं समझूँगा ’कोई’ है ।
खोलकर देखूँगा,
तो ’कोई’ नहीं वहाँ होगा ।
लौटकर सो जाऊँगा,
ओढ़कर अँधेरे का लिहाफ़,
मिलेगा ’कोई’ कहीं,
सपनों की मेरी दुनिया में,
दो घड़ी बातें दो-चार करके,
फ़िर नये शहर में खोलूँगा आँखें,
फ़िर नये दोस्त, नये महबूब होंगे,
फ़िर नई महफ़िलें सज़ेंगी मग़र,
भूल पाऊँगा न इस शहर को मैं ।
इस शहर से जाते हुए,
मैं बहुत उदास सा हूँ ।
___________________
( * इस पृष्ठ पर यह मेरी ’२०० वी’ ’प्रविष्टि’ है ।
यह कविता मैंने 5 फ़रवरी सन् 2000 की रात्रि में
लिखी थी । जिसमें लिखी थी, वह डायरी तो अब
मेरे पास नहीं है, लेकिन आज मुझे याद आयी,
तो स्मृति में जैसी थी, यथावत् लिख रहा हूँ ।)
__________________
शब्दावलि - ’पृष्ठ’ = ’ब्लॉग’, ’प्रविष्टि’ = ’पोस्ट’ ।