~~"तुम को देखा तो ये ख़याल आया ।"~~
_______________________________
*******************************
16042010
© Vinay Vaidya
बहुत से रंग खिले हैं तुम्हारे चेहरे पर,
बहुत से ख़्वाब नुमायाँ तुम्हारी आँखों में ।
लबों से लफ़्ज़ कोई बस निकलनेवाला है,
छुपा हुआ है संजीदगी के पर्दों में ।
______________________________
******************************
खूबसूरत ..
ReplyDeleteलफ़्ज़, कुछ भी निकले, लगेगा वह गुनगुनाते गीत जैसा ही.
ReplyDeleteधन्यवाद राहुलजी,.....!!
ReplyDeleteधन्यवाद संगीताजी,...!!