हातिमताई और ढ़ाई दशक
ईस्वी सन् 2000 से वैताल पच्चीसी प्रारंभ हुई।
ईस्वी सन् 2025 का अंत होते होते यह कथा संपन्न हो रही है। पृृथ्वी पर दो हजार वर्षों का एक युग समाप्ति के समीप है। वैसे भी "युज् युज्यते" धातु से उत्पन्न युग का अर्थ है दो वस्तुओं का आपस में जुड़ना। और टूटना भी। आनेवाले अगले 21 दिनों अर्थात तीन सप्ताहों में यह बदलाव पूरा होने वाला है, हो जाना है।
***


