August 03, 2010

आध्यात्मिक गुरुओं की सामाजिक भूमिका





आज के आध्यात्मिक गुरुओं पर लिखे गए एक लेख
पर मेरे द्वारा लिखी गयी एक टिप्पणी -


____________

आदरणीय,
 धर्म परंपरा और अध्यात्म के बारे में तो आम आदमी
गंभीरता से सोच-समझ सकता है और तथाकथित साधु,
महात्मा या विद्वान, तो फिर बुद्धिजीवी से ऐसी अपेक्षा करना
कठिन ही है
सिर्फ परंपरा की सीढ़ी चढ़कर स्वामी, आचार्य आदि का लेबल
पा लेना अधिकारी (पात्र) नहीं बनाता
और जिसे पात्रता ही नहीं है ऐसे ही लोग उपदेश देने लगें तो
समाज का अहित ही अधिक होगा
गीता में स्पष्ट किया गया है कि सात्विक बुद्धि ही धर्म क्या
है और अधर्म क्या है, -इसे समझ पाती है
इस कसौटी पर सभी तथाकथित विद्वान् आत्म-अवलोकन करें
तो वे ख़ुद भी दिशा पा सकेंगे,  दूसरों को भी शायद सही
राह बतला सकेंगे
दूसरी महत्त्वपूर्ण बात यह है कि अध्यात्म तो स्वयं की ही
उत्कंठा हो तो ही पाया जाता है इसे स्पून-फ़ीड नहीं किया
जा सकता -जैसी कि अब परंपरा बन चुकी है
सादर

___________________________
***************************

No comments:

Post a Comment