अरुणाचल-हृदये
अरुणाचल-हृदये को रमणो
रमणाचल-हृदये को अरुणो ।
को रमणो वा को अरुणो
अरुणो रमणो रमणो अरुणो ॥
हृदयं रमणो हृदयं अरुणो
रमणो हृदयं हृदयं रमणो
अरुणो हृदयं हृदयं अरुणो
को अरुणो वा को रमणो ॥
हृदयं अरुणो हृदयं रमणो
को रमणो वा को अरुणो
येषाम्-हृदये अरुणो-रमणो,
ते हृदये रमणारुणयोः ॥
______________
अरुण(अचल) के हृदय में कौन रमण करता है ?
अचल(-प्रशान्ति में नित्य अवस्थित श्री)रमण के हृदय में,
अरुणाचल की तरह कौन विराजित हैं ?
कौन हैं श्री रमण, कौन हैं अरुणाचल-शिव ?
अरुणाचल ही रमण हैं,
और श्री रमण ही अरुणाचल ।१।
हृदय ही रमण है, हृदय ही अरुण,
रमण ही हृदय हैं, हृदय ही रमण,
अरुण ही हृदय हैं, हृदय ही अरुण,
कौन हैं अरुण, कौन हैं श्री रमण ?।२।
हृदय ही अरुण और हृदय ही रमण,
कौन हैं श्री रमण और कौन है अरुण ?
जिनके हृदय में अरुण रमण हैं,
वे श्री रमण-अरुण के हृदय-कमल में,
सदा आनन्दपूर्वक रहते हैं ।
____________________उज्जैन, २९.१०.२०११.___
सुन्दर शब्द
ReplyDeleteThanks Sandipji,
ReplyDeletesadar,
vinay.
Ohh Really ExlentYours Blog.....
ReplyDeleteThanks Pratima,....!
ReplyDeleteRegards !!