बहाने
जब उनसे कहा गया
कि सिर्फ बैठे रहने
और आँसू बहाते रहने से,
कुछ नहीँ होगा ।
जिँदगी को बेहतर बनाने के लिए
पसीना बहाना होता है,
तो उन्होँने खून की इतनी नदियाँ बहानी चाहीँ
कि कोई
आँसू या पसीना बहानेवाला
बाकी ही न रहे !
-------------------------------------------------
जब उनसे कहा गया
कि सिर्फ बैठे रहने
और आँसू बहाते रहने से,
कुछ नहीँ होगा ।
जिँदगी को बेहतर बनाने के लिए
पसीना बहाना होता है,
तो उन्होँने खून की इतनी नदियाँ बहानी चाहीँ
कि कोई
आँसू या पसीना बहानेवाला
बाकी ही न रहे !
-------------------------------------------------